गाजीपुर, दिसम्बर 10 -- गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर के पास मंगलवार की रात किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा एक साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के नवाबगंज निवासी 53 वर्षीय अशोक जायसवाल अपने साथी अश्वनी प्रकाश निवासी गायत्री नगर के साथ बाइक से नंदगंज बाजार में गृह प्रवेश में शामिल होने गये थे। मंगलवार की देर रात वापस आते समय फतेहउल्लाहपुर के पास गलत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने अशोक जायसवाल को मृत घोषित क...