उन्नाव, अगस्त 5 -- चकलवंशी, संवाददाता। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में मोहान रोड स्थित दौलीखेड़ा गांव के पास सोमवार देर रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई। छोटे बेटे की तहरीर पर काकोरी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वाहन चालक को तलाशा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिता बेटे के साथ लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती पत्नी को देखकर वापस घर आ रहे थे। माखी थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी 46 वर्षीय धर्मपाल की पत्नी सिया दुलारी काफी समय से बीमार चल रही हैं। लखनऊ मेडिकल कॉलेज से उनका इलाज चल रहा है। ज्यादा दिक्कत होने पर डेढ़ माह पहले मेडिकल कॉलेज लखनऊ में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था। सोमवार रात धर्मपाल 26 वर्षीय बड़े बेटे गोविन्द के संग पत्नी को देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। लखन...