प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। कैंट इलाके में शनिवार रात किसी वाहन की टक्कर से पान विक्रेता की मौत हो गई। हादसा सर्किट हाउस के सामने उस समय हुआ जब वह दुकान से घर लौट रहा था। अशोक नगर नेवादा निवासी 50 वर्षीय शिव कुमार दुबे सिविल लाइंस में पान की दुकान चलाते थे। रोज की तरह शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। लगभग 11 बजे सर्किट हाउस के सामने किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया और घरवालों को सूचना दी। इलाज के दौरान शिव कुमार की रविवार सुबह मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...