मेरठ, सितम्बर 13 -- मेरठ हापुड़ मार्ग पर कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सवारियों से भरा टेम्पो पलट गया। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत में एक घायल को मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार देर शाम मेरठ से सवारियां लेकर एक टेम्पो खरखौदा आ रहा था। टेम्पो मेरठ हापुड़ मार्ग पर कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा तो पीछे आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद टेम्पो में बैठी सवारियां नीचे दब गई। जिसमें कस्बा निवासी मनोज कुमार शर्मा, नवाब आदि सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कस्बा स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां घायल मनोज कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा की हालत गंभीर होने पर मेरठ ...