फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव डोरी में मंगलवार प्रातः टहलने गए वृद्ध को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना नारखी के गांव डोरी निवासी 65 वर्षीय ज्ञान सिंह पुत्र वासुदेव मंगलवार प्रातः रोजाना की तरह टहलने के लिए गए थे। तभी गांव हरदासपुर के समीप तेज गति से आते किसी वाहन ने उनमें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने घटना के बारे में वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। उनके परिवारिजन भी वहां पहुंच गए। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। वह लोग रोने लगे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पोस्टमा...