प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- कुंडा कोतवाली के बाबा का पुरवा मनगढ़ गांव निवासी खुशबू यादव ने पुलिस को तहरीर दी। उसका पति गणेश यादव चालक है, वह 17 सितम्बर की रात रजनपुर बाईपास के पास अपनी गाड़ी से उतरकर घर आने को चला। तभी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान की। पुलिस ने पीड़िता खुशबू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...