बदायूं, अगस्त 20 -- बिजनौर बदायूं हाइवे पर सोमवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए अधेड़ की बरेली ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सोमवार शाम बिजनौर बदायूं हाइवे स्थित गुराई गांव के पास हुआ। यहां थाना मूसाझाग के नगर पंचायत गुलडिया के वार्ड नौ के रहने वाले राजेंद्र सिंह 55 वर्ष पुत्र रामदुलार अपनी बहन के घर गुराई गए हुए थे। इसी दौरान वह घर वापस लौटते समय वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें राजेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गए। जिन्हें परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां भी हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग बरेली ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही राजें...