लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। विकास चौराहा स्थित मिल रोड पर बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने मृत गोवंश को देखा तो इसकी सूचना भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता को दी। सूचना पर अनूप गुप्ता मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की टीम को बुलाकर गोवंश का अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। आवारा गोवंशों को सड़क से हटाने और सुरक्षित गौशाला भेजने की मांग पहले ही प्रशासन से की जा चुकी है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शहर में विचरण कर रहे आवारा गोवंशों को गौशालाओं में भेजने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब गोवंश गौशालाओं की जगह सड़कों पर घूमेंगे, तो ...