गौरीगंज, जनवरी 1 -- कमरौली। संवाददाता थाना कमरौली क्षेत्र अंतर्गत मलावा हाईवे मोड़ पर बीते 31 दिसंबर की रात एक सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित वाहन ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उतेलवा निवासी शिवकुमार पुत्र राम अवतार ने बताया कि रात लगभग 10:30 बजे उनके भतीजे सुधांशु (खलासी) और चालक रंजीत साहू पिकअप से जा रहे थे। मलावा हाईवे मोड़ पर अनियंत्रित वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में खलासी सुधांशु की मृत्यु हो गई, जबकि चालक रंजीत साहू घायल हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।...