गुड़गांव, फरवरी 24 -- गुरुग्राम। गांव बिनौला के पास सर्विस रोड से पैदल कंपनी में काम करने जा रहे कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घायल मजदूर को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के साथी की शिकायत पर बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के कटिहार निवासी छोटू कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका साथी शहनवाज एक निजी कंपनी में मजदूर की नौकरी करते थे। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे दोनों गांव बिनौला के पास सर्विस रोड से पैदल कंपनी की तरफ जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने शहनवाज को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे नागरिक अस्पताल में लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अ...