फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- थाना टूंडला के एफ एच मेडिकल कॉलेज के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव बुर्ज गागी निवासी 45 वर्षीय सौराज सिंह पुत्र रघुराज सिंह शनिवार की रात बाइक पर सवार होकर टूंडला से अपने घर लौट रहा था। एफएच मेडिकल कॉलेज के समीप तेज गति से जा रहे किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूपसे घायल हो गया। हादसे की जानकारी पर जब तक पुलिस पहुंची, युवक ने दम तोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...