बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता सवारियां छोड़ने के बाद घर जा रहे ई-रिक्शा चालक को वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी 35वर्षीय अशोक ई रिक्शा चलाता था। वह शुक्रवार की रात सवारियां छोड़ने के बाद बांदा से खाली रिक्शा लेकर गांव जा रहा था। तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव के पास सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ई रिक्शा भी क्षति ग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...