फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर कुमार डेयरी के पास पैदल जा रहे एक अधेड़ को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। किताब सिंह 50 पुत्र सोनेलाल निवासी पडसुरी थाना सिरसागंज गुरुवार को कुमार डेयरी के पास पैदल कही जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...