गाजीपुर, नवम्बर 22 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर मनिहारी गांव में शनिवार की सुबह किसी वाहन ने अधेड़ को टक्कर मार दी। मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय नखड़ू राजभर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह गांव में दूसरे के घर के बाहर थे। इसी दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचते वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। नखड़ू के बेटे धर्मेंद्र राजभर ने बताया कि पिता की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वह अक्सर गांव के बाहर एक मकान के दरवाजे के बाहर जाकर बैठे रहते थे। थानाध्यक्ष श्यामजी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...