फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जाटवान के पास गुरुवार शाम घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। थाना नवाबगंज के गांव नगला जाटवन निवासी रंजीत गुरुवार शाम नवाबगंज से काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के मोड़ के सामने पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रंजीत का एक पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के समय क्षेत्र में बेहद घना कोहरा छाया हुआ था। लोगों ने बताया कि विजिबिलिटी इतनी कम थी कि पांच मीटर क...