फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- शमसाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर वाहन कीटक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति पुत्र समेत घायल हो गए । इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुयी है। उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। नरुआ नगला गांव निवासी सत्यप्रकाश अपनी पत्नी विमला और पुत्र शिवांश के साथ बाइक पर सवार होकर शनिवार की देर शाम अपने घर वापस जा रहे थे। दिल्ली रोड पर फैजबाग कोल्ड के पास कार ने टक्कर मार दी जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विमला और पुत्र शिवांश को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...