हापुड़, सितम्बर 10 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास पर अज्ञान वाहन और ईको वैन की भिड़ंत हो गई। वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें वैन में सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी, जिसे पुलिस ने सुचारू करा दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को एक ईको वैन रामपुर से बीकानेर जा रही थी। जैसे ही वैन थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाईपास पर पहुंची तो अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में वैन सवारों में चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे आसपास के लोग रुके और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। हादसे की जानकारी ...