हापुड़, अक्टूबर 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार सवार घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के शाहदरा निवासी ऋषभ कौशिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसके तहेरा भाई विश्वकर्मा कालोनी प्रहलादपुर दिल्ली निवासी संदीप कौशिक दो अक्टूबर को अपनी कार में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली रात को करीब एक और दो के बीच आ रहा था। जब उसका भाई बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर राजा जी हवेली ढाबा के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा आपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके ...