फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 14 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर मदनपुर में मंगलवार की रात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक कारोबारी की मौत हो गयी। वह अपने घर के लिए निकला था। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। झांसी जिले के समथर थाने के दिबियापुर आंटा निवासी 26 वर्षीय छत्रपाल बरेली में गोलगप्पे का कारोबार करते थे। वह बाइक पर सवार होकर बरेली से अपने घर जा रहे थे। हाईवे पर मदनपुर में वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी इससे छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की जानकारी पाकर भाई पे्रमपाल यहां पहुंचे। उन्होने बताया कि छत्रपाल बरेली में रहकर गोलगप्पे का काम करते थे। बाइक से घर के लिए निकले थे। उनके साथ में एक युवक और था जो घाय...