गया, दिसम्बर 3 -- मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास मंगलवार की देर रात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गांव के ही 21 वर्षीय मंटू कुमार की मौत हो गयी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को बोधगया जाने वाली महत्वपूर्ण मार्ग को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। इससे बोधगया व गया जी आवाजाही करने वाले वाहन सवारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस और मुखिया के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। सड़क पार करते समय हुआ हादसा पीड़ित परिजनों ने बताया कि गया-बोधगया रिवरसाइड रोड पर केंदुआ गांव के पास की घटना है। मंगलवार की देर रात मंटू शौच के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। रौंदते के बाद वाहन भाग गया। घटना के बाद बुरी तरह घायल युवक वहीं तपड़पता और चिल्लाता रहा। घर वाले आए तो...