बदायूं, मई 12 -- बदायूं/दातागंज, हिटी। दातागंज से बदायूं जाने वाले मार्ग पर डहरपुर कल के निकट बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। बाइक सवार जीजा-साले ससुराल में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। दातागंज कोतवाली ससुराल मूसाझाग के मुडसेना कला निवासी ज्ञान कुमार उमर 30 वर्ष अपने साले ग्राम रनझौरा थाना बिनावर निवासी धर्मेंद्र के साथ ससुराल से गई बारात में शामिल होने बूती शाम आये थे। शादी में शामिल होने के बाद दोनों वापर गांव मुडसेना लौट रहे थे। आधी रात को जब बाइक सवार जीजा साले डहरपुर कला गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ निकल भागा। टक्कर लगते ही हाइक सवार जीजा-साले बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय बदायूं एवं मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा गया। जहां पर...