बगहा, जनवरी 15 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज-व्यासपुर मुख्यमार्ग में सुगौली गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई।मृतक की पहचान मटियरिया गांव निवासी शेषनाथ चौबे(67) के रूप में हुई है।सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।बताया जाता है कि मृत वृद्ध सुगौली गांव के समीप स्थित एक चिमनी भट्ठे में काम करते थे।गुरुवार की शाम में वह भट्ठे से अपना काम समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे।चिमनी भट्ठे से कुछ ही दूरी पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और भाग निकला।घटना के कुछ देर बाद लोगो की नजर सड़क पर गिरे पड़े वृद्ध पर पड़ी और इसकी सूचना 112 मोबाइल टीम को दी गयी।पुलिस ने एम्बुलेंस को भी शव उठाने के लिए फोन किया।किन्तु सूचना के एक घंटे बाद भी जब एम्बुलेंस न...