गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरम्मरपुर ऊपरवार के समीप गाजीपुर-चौचकपुर मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बालक की पहचान स्थानीय निवासी संजय यादव के चार वर्षीय पुत्र अर्पित यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अर्पित खेलते हुए सड़क के पास पहुंच गया था, तभी वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे बालक की मौत हो गयी। करंडा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...