गोपालगंज, सितम्बर 1 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाने के जीरो आरडी के समीप सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान तमकुही के संजय यादव, राकेश कुमार और मोहन सिंह शामिल हैं। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें स्थानीय एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...