जौनपुर, जून 27 -- जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खनसराय गांव के पास सिधाई निवासी 31 वर्षीय लालू प्रसाद पैदल ही जा रहा था। बाइक से टकराकर वह सड़क पर गिर गया। उसी समय वहां से गुजर रहे एसयूवी की चपेट में आकर घायल हो गया। लालू को सिर, हाथ और कई जगह पर गंभीर चोट आई। हादसे में बाइक सवार रेहान निवासी खेतासराय और शिवम निवासी सिधारी (आजमगढ़) भी घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लालू प्रसाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन की तलाश में जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...