कोडरमा, मई 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमा में बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सीता देवी, 70 वर्ष, ग्राम करमा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रोड पा करने का दौरान वाहन अपनी चपेट में ले लेने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आनन फानन में सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद इसकी सूचना के तिलैया पुलिस को मिलने पर पुलिस पहुंच कर गुरुवार को शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...