बिजनौर, फरवरी 2 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आकर मादा गुलदार की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे वनकर्मी गुलदार के शव को उठाकर पीली बांध चौकी पर ले गए। वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि शनिवार को रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफजलगढ़ स्थित सीओ कार्यालय के सामने किसी वाहन की चपेट मे आकर मादा गुलदार की मौत हो गई। आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे वनकर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। वन दरोगा जगत सिंह राणा सहित बनकर अब्बास अली, नईम अहमद तथा मुजीबुर्रहमान के सहयोग से मादा गुलदार पीली बांध स्थित वन चौकी पर लाया गया। कासमपुरगढ़ी में तैनात पशु चिकित्साधिकारी एसपी सिंह की अगुआई में 3 सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा मादा गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। चिकित्सक एसपी सिंह के मुताबिक मृत गुलद...