चंदौली, फरवरी 13 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार को मोपेड सवार 60 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर कम्हरिया गांव निवासी किसान अमरदेव बुधवार को वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मोपेड से जा रहे थे। बिलारीडीह के समीप नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में मोपेड आ गई। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त कर उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी अलीनगर थ...