हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में पिछले वर्ष जून माह में वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया था। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर अब एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी नीरज ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि एक जून 2025 को वह दूध के ड्रम लेकर ग्राम रघुनाथपुर से हापुड की तरफ आ रहा था, जैसे ही वह दिल्ली रोड पर प्रकाश रिजेन्सी ( सबली गेट) पर पहुंचा तो एक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका करीब 80 लीटर दूध सड़क पर बिखर गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...