रुद्रपुर, मई 21 -- खटीमा। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलवार अपराह्न एनएच के पहेनिया-कुटरी बाईपास पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पीलीभीत निवासी नेत्रपाल यादव (28) पुत्र गुलफाम सिंह व सूर्यांश यादव (5) पुत्र नेत्रपाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा ने घायल पिता-पुत्र को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक मनी पुनियानी ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रिफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...