हाजीपुर, सितम्बर 21 -- महुआ। सामने से आ रहे वाहन की चकमें में आकर बाइक सवार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसे चोटें आई। घायल को लोगों ने उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पर भेजा। यह घटना शनिवार को महुआ पंचमुखी चौक से चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर फरीदपुर कौआचक के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार बखरी बड़ाई के बाइक सवार किसी काम से महुआ की तरफ जा रहा था। इस बीच सामने से आ रहे हैं वाहन ने चकमा दे दिया। दुर्घटना ग्रस्त बाइक सवार को हाथ, पैर और कमर में चोटे आई है। महुआ में पूरी तरह फ्लॉप रहा राजस्व महा अभियान महुआ। राजस्व महाभियान महुआ में पूरी तरह फ्लाप रहा। कहीं भी किसी पंचायत में ना तो शिविर की जानकारी दी गई और नहीं प्रचार प्रसार किया गया। राजस्व शिविर कहां लगाया गया। यह भी जानकारी किसी को नहीं मिली। की जानकारी महुआ प्रखंड में किसी ...