नोएडा, जुलाई 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के करीब एक लाख वाहन मालिकों का संपर्क नंबर परिवहन विभाग में अपडेट नहीं है। ऐसे में वाहन स्वामित्व स्थानांतरण समेत सभी सेवाओं में वाहन मालिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर सीधे मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in खोलते ही मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस धारक और वाहन मालिक वाहन और सारथी पोर्टल के क्यू आर कोड को स्कैन करके मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि वाहन मालिकों और चालकों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के...