गढ़वा, जनवरी 14 -- धुरकी, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत धुरकी-सगमा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क में अनियंत्रित होकर एक टीपर वाहन पलट गया। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धुरकी सदर गांव के सरईदाहा टोला निवासी तस्लीम अंसारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि टीपर वाहन तेज रफ्तार में था। उसी दौरान धुरकी-सगमा मुख्य मार्ग पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। हादसे में चालक तस्लीम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंशीधर नगर ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टीपर को थाने ले आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए श्री बंशीधर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध ...