सीतापुर, नवम्बर 4 -- सीतापुर। यातायात माह के तहत मंगलवार को चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले 2258 वाहनों को चालान काटा गया। साथ ही 28 लाख 22 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूला गया। यातायात प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि एक नवंबर से यातायात माह चल रहा है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। मंगलवार को सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों, बिना हेल्मेट लगाये बाइक चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट कार चालाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के तहत जिले भर तें 2258 वाहनों का चालान काटा गया। 28 लाख 22 हजार पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...