उरई, दिसम्बर 8 -- उरई। वाहनों में जाति आधारित स्लोगन, स्टीकर लगाकर महिमंडन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान चलाएगा। सभी वाहन स्वामियों को आगाह किया गया है कि यथाशीघ्र ऐसे स्लोगन या स्टीकर हटा लें अन्यथा कार्रवाई होगी। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन हैं जिनमें स्वामियों द्वारा जाति आधारित स्लोग्न या स्टीकर लगाए गए हैं। इसको लेकर अब विभाग सख्ती के मूड में है और जल्दी ही विशेष चैकिंग अभियान चलाने की तैयारी है। शासन द्वारा मार्गाें पर चलने वाले सार्वजनिक एवं निजी वाहनों की पंजीयन प्लेट पर किसी भी प्रकार का अनधिकृत प्रतीक, नाम, स्लोगन, स्टीकर, लोगो आदि के प्रदर्शन एवं वाहनों पर ''जाति आधारित नाम, स्लोगन, स्टीकर अथवा महिमामंडन'' के प्रदर्शन पर पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रोक लगाये जाने एवं उन पर विधिक का...