जमशेदपुर, फरवरी 10 -- मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त दीपांकर चौधरी ने रविवार को मानगो डिमना रोड, डिमना चौक, चेपा पुल सहित अन्य इलाकों का भ्रमण किया। बेहतर नागरिक सुविधा तथा साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने घरों से कचरा संग्रहण, परिवहन तथा उसके निष्पादन आदि का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कचरा को निर्धारित स्थानों पर ही संग्रहीत किया जाए। संग्रहण के बाद वाहनों में ढककर कचरा का परिवहन एवं निर्धारित स्थानों पर कचरे का निपटान सुनिश्चित करें। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र से राजस्व संग्रहण बढ़ाने, अवैध पानी कनेक्शन वालों पर कार्रवाई करने जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद एवं सेनेटरी सुपरवाइजर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...