गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए एक से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन के निर्देश पर ब्लैक फिल्म (काले शीशे) लगे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 892 वाहनों के चालान किए गए, जिससे 89 लाख 20 हजार रुपये का कुल जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस ने अपील की है कि नागरिक अपराधों को रोकने और हादसों से बचने के लिए ब्लैक फिल्म का उपयोग न करें, साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...