लखीसराय, जनवरी 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा को लेकर लखीसराय यातायात पुलिस ने शहीद द्वार के पास एक नई, प्रभावी और मानवीय पहल की शुरुआत की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों के बीच हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को कम करना है। इस विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों को पारंपरिक तरीके से जुर्माना करने के बजाय 5 से 10 मिनट के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा उन्हें तख्तियां दी जाती हैं, जिन पर "हेलमेट पहनें, जिंदगी बचाएं", "एक हेलमेट, एक जिंदगी की गारंटी", "नो हेलमेट, नो बाइक" जैसे प्रभावशाली नारे लिखे होते हैं। सड़क किनारे खड़े होकर जब वही चालक दूसरों को संदेश देते हैं, तो इसका असर आमजन पर गहराई से प...