मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर व्यवसायियों को हो रही परेशानियों पर रविवार को परिषद सभागार में एक बैठक हुई। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य सड़क से बिजली और टेलीफोन के पोल हटाये जाएं और शहर में दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सब्जी मंडी को जगह देकर सड़क किनारे से हटाया जाए। शहर में जाम का यह भी बड़ा कारण है। शहर के हर छोड़ पर नगर निगम की अपनी जमीन है। वहां सब्जी मंडी, फल मंडी स्थानांतरित किया जाए। लालबत्ती के पास 200 मीटर तक ऑटो की पार्किंग हटाई जाए। ऑटो चालक के लाइसेंस और कम उम्र के चालक की जांच के लिए अभियान चलाया जाए। बैठक में अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसेरिया, महामंत्री प्रमोद कुमार जाजोदिया, राजीव केजरीवाल...