वाराणसी, दिसम्बर 23 -- चिरईगांव, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र में बभनपूरा गांव के पास रिंगरोड पुल के समीप गोवंश लदी तेज रफ्तार जा रही पिकअप वाहन का सामने से आ रहे लकड़ी लदे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। पिक-अप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पलट गया और उस पर लदे आधा दर्जन गोवंश छिटक कर सड़क पर जा गिरे। उसमें से एक गाय की मौत हो गई, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक गोवंश कम घायल रहा वह कहीं चला गया। बभनपूरा के ग्राम प्रधान बसन्त सिंह मुन्ना मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी गोवशो को कम्बल ओढ़ाया तथा पशुधन विभाग के स्थानीय पैरावेट शैलेश सिंह को मौके पर बुलाया। उन्होंने सभीं जीवित गोवंशो को आवश्यक इंजेक्शन लगा कर प्राथमिक उपचार किया। घटना की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि सोमवार रात में दो पिकअप पर लाद कर गोवंश चन्दौली की ओर जा रहे थ...