बागपत, जनवरी 25 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर पाली गांव के पास खुले में डाले गए वाहनों के कचरे में भीषण आग लग गई। जिसके बाद वातावरण में विषैला धुआं फैल गया। इस बीच हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों का दम घुटता रहा। वहीं, विषैला धुआं पाली गांव तक भी पहुंच गया। जिसके बाद ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसने कड़ी मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाया। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पाली और बागपत के बीच काफी जगह खाली पड़ी हुई है। जिसमें शहर के साथ ही कई अन्य स्थानों के लोग वाहनों का कचरा डाल रहे है। जिसके चलते वहां कचरे का अंबार लगा हुआ था। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर अज्ञात व्यक्ति ने कचरे में आग लगा दी। जिसके चलते चंद मिनटों में ही कचरे का ढेर सुलग उठा। वातावरण में विषै...