फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। वाहनों का एक्सल उठाकर चालकों द्वारा खेल करते हुए दोआबा की सड़कों को रौंदा जा रहा है। ओवरलोडिंग के खेल में अफसरों के साथ ही वाहन चालकों द्वारा भी खेल किया जाता है। दरअसल चालकों द्वारा बड़े वाहनों के एक्सल को उठाकर मार्ग को ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं जानकारों का कहना है कि बड़े वाहनों की अपेक्षा छोटे वाहनों द्वारा अधिक ओवरलोडिंग की जाती है। जिससे मार्ग दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। अभी हाल में हुए एसटीएफ के खुलासे के बाद भी ओवरलोड का खेल नहीं थम रहा है। मोरंग व गिट्टी लेकर ओवरलोड वाहनों का संचालन करने में चालकों द्वारा खेल किया जाता है। जिससे राजस्व को तो क्षति होती है लेकिन उनका निजी स्वार्थ पूरा हो जाता है। बताते हैं कि एक एक्सल पर आठ टन का लोड लेकर चलने वाले आठ एक्सल के ट्रक पर 64 टन का भार होना चाहिए। ल...