बक्सर, नवम्बर 6 -- नावानगर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई तरह प्रबंध किए गए थे। प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। जिसके चलते पूरे दिन सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। एनएच 120 व 319 आरा-मोहनिया हाइवे पर बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हुआ। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नावानगर प्रखंड में रोहतास जिले के साथ भोजपुर जिले की सीमा को सील कर दिया गया था। नावानगर के रूपसागर कांव नदी पुल के पास बने चेकपोस्ट और आरा-मोहनिया हाइवे पर भदवर मोड़ के पास पूरे दिन मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवान तैनात रहे। जिसके चलते असामाजिक तत्वों की एक नहीं चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...