हापुड़, नवम्बर 23 -- रविवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते शाम करीब पांच बजे टोल प्लाजा पर जाम लग गया। लगभग एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। जाम में फंसने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 हाईवे पर वाहनों का दबाव बढऩे के चलते रविवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव अल्लाबख्शपुर में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिसके बाद हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। शाम करीब चार बसे पांच के बीच हाईवे पर भीषण जाम लगा रहा। जाम के चलते हाईवे के मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसने के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जाम से बचने के लिए मुरादाबाद से आने वाले बहुत से वाहन चालकों ने...