सहारनपुर, जुलाई 18 -- गंगोह। सहारनपुर मार्ग पर गांव बीराखेड़ी स्थित शहद की फैक्ट्री के निकट तेज गति से आ रहे हैं ट्रक ने छोटा हाथी को टक्कर मार दी। वाहनों की भिड़ंत में स्कूटी सवार बुजुर्ग चपेट में आकर घायल हो गया। बुधवार शाम चालक मोनू गंगोह से छोटे हाथी में गोभी लाद कर सहारनपुर जा रहा था। बीराखेड़ी के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने छोटे हाथी में साइड मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया और वाहन में लदी गोभी सड़क पर बिखर गई। जबकि ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। उधर, छोटे हाथी की चपेट में आकर में शादी के कार्ड बांटकर गांव लौटते गांव रन्धेड़ी निवासी बाबूराम बीराखेड़ी घायल हो गए। लेकिन स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक घायल मोनू को राहगीरों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से गंगोह सीएचसी भिजवाया गया। वहीं घायल बुजु...