गाज़ियाबाद, जून 21 -- गाजियाबाद। मसूरी फ्लाईओवर के पास वाहनों की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। मृतक के जीजा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, मसूरी स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले प्रहलाद का 24 वर्षीय साला सोनू पुत्र शाहिद मधुबन बापूधाम के काशीराम कॉलोनी में रहता था। प्रहलाद ने शिकायत में बताया है कि सोनू 20 जून को पिकअप वाहन से शाम करीब पांच बजे हापुड़ से गाजियाबाद आ रहा था। जैसे ही वह मसूरी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अचानक से ब्रेक मार दिए, जिससे सोनू की पिकअप उससे जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सोनू की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि सोनू को गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को डासना स्थित एक अस्पताल ...