मैनपुरी, जून 4 -- उप संभागीय परिवहन कार्यालय मैनपुरी द्वारा जनपद के स्कूल व कॉलेजों के प्रबधंक व प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बुधवार को एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि जिन स्कूल व कॉलेजों में संचालित स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है। वह अपने वाहनों की फिटनेस कराने की प्रक्रिया को पूरा कर लें। उन्होंने बताया कि वाहनों के फिटनेस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। एआरटीओ ने बताया कि अभी स्कूल व कॉलेजों में अवकाश चल रहे हैं। सभी स्कूल व कॉलेज के संचालक अपने वाहनों की फिटनेस की प्रक्रिया को पूरा करा लें। बिना फिटनेस वाहनों के पकड़े जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...