रुद्रपुर, जनवरी 11 -- रुद्रपुर। परिवहन विभाग द्वारा लंबे समय से सीज 11 वाहनों की नीलामी की जाएगी। एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी ने बताया कि लंबे समय से सीज वाहनों की नीलामी मेटल स्क्रैप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर 14 जनवरी को ऑनलाइन की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोहरे में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों पर रिफलेक्टर टेप और लाल कपड़ा लगाया जा रहा है। बिना रिफलेक्टर लगे वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...