चम्पावत, सितम्बर 29 -- चम्पावत। कोतवाली चम्पावत में लावारिस वाहनों की नीलामी के लिए समिति का गठन किया गया है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि वाहनों की नीलामी की सभी कार्यवाही पूरी कर ली है। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि समिति एसडीएम अध्यक्ष, एआरटीओ सदस्य, अभियोजन अधिकारी सदस्य, प्रभारी निरीक्षक सदस्य और एसडीएम की ओर से नामित संभ्रांत नागरिक सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि गठित समिति शीघ्र ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नीलामी की कार्यवाही संपादित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...