नोएडा, मई 12 -- नोएडा। जिले में मंगलवार से परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम विशेष जांच अभियान चलाएगी। इसमें बिना फिटनेस जांच दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 2567 वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हुई है। इसमें सबसे अधिक 918 ऑटो हैं। इसके अलावा 767 सामान ढोने वाले समेत अन्य वाहन शामिल हैं। वाहनों के चालान और जब्त की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...